कटिहार 25 मई से 5 जून तक आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार व शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कटिहार डीआरएम बिल्डिंग में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया गया. जिसमें डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ एपी श्रीवास्तव सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित रहे. डीआरएम ने ग्लोबल वार्मिंग को लेकर कई आवश्यक जानकारी रेल कर्मियों के साथ साझा की. उससे बचने की सलाह दी. तदोपरांत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल कर्मियों को पर्यावरण से बचाव की जानकारी दी गयी. पर्यावरण के दुष्परिणाम को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का काम किया जा रहा था. प्लेटफार्म पर स्वच्छता व पर्यावरण की महत्व को लेकर रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा था. प्लेटफार्म पर साफ सफाई, पॉलिथीन व प्लास्टिक से पर्यावरण को खतरा इसकी जानकारी दी जा रही थी. खासकर पॉलिथीन के उपयोग न करने की सलाह दी जा रही थी. विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर केंद्रीय विद्यालय में पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए ग्लोबल वार्मिंग को लेकर एक से एक बढ़िया तस्वीर बनाया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही. मौके पर उमाशंकर कुमार सहित रेलवे यूनियन के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है