कुरसेला नुक्कड़ नाटक, गीत, संगीत के माध्यम से आमजनों के बीच भूमि सर्वेक्षण के संदर्भ में जागरुकता फैलायी जा रही है. अंचल मुख्यालय से लेकर चौक चौराहों, गांवों में नुक्कड़ नाटक के कलाकार अभिनय प्रस्तुत कर भूमि सर्वेक्षण के लिए छोटे बड़े रैयतों को सक्रिय होकर जमीन के जुड़ी दास्तावेजों को प्रस्तुत करने की जानकारी दे रहे हैं. कार्यक्रम के जरिये लोगों को जमीन विवाद, भूमि सर्वेक्षण, आपसी पारिवारिक बंटवारा विषयों पर नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरुक किया जा रहा है. भूमि सर्वेक्षण से जमीन विवाद में कमी आयेगी और वाजिब हकदारों को उसका स्वामित्व मिल सकेगा. नुक्कड नाटक के आयोजन लोग आकर्षित हो रहे हैं. ग्रामीण जीवन शैली पर अधारित गीत, संगीत को सुनने बरबस लोग खींचे चले आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है