मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में आयोजित की गयी स्टार्टअप कार्यशाला
कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज स्टार्ट सेल की ओर से मंगलवार को मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज कटिहार में दो दिवसीय स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने को ले बल दिया गया. पहले दिन मंगलवार को लगभग 300 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज प्रोफेसर सुमन कुमार, जिला स्टार्टअप विशेषज्ञ इंजीनियर दिलीप कुमार, इंस्टीट्यूट के निदेशक, केईसी स्टार्टअप सेल के छात्र समन्वयक आशीष कुमार, राज लक्ष्मी, जफर सादिक और छात्र स्टार्टअप स्वयंसेवक अंकुश राज ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने स्टार्टअप के महत्व, चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित किया. छात्रों को विशेषज्ञों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर मिला. विशेषज्ञों ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया. इच्छुक उद्यमियों ने विशेषज्ञों के एक पैनल के सामने अपने स्टार्टअप विचारों को पेश किया. जिससे उन्हें बहुमूल्य प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया. कई आशाजनक विचारों को स्टार्टअप बिहार सीड फंड के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. समापन समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है