– आठ मार्च तक चलेगा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कटिहार शहर के चार केंद्र पर गुरुवार से इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया है. न्यू कॉलोनी में स्थित गांधी उच्च विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय एवं एमबीटीए इस्लामियां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो केंद्र यानी कुल चार केंद्र पर इंटर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में प्रारंभ हो गया है. आठ मार्च तक यह मूल्यांकन कार्य चेलेगा. निर्धारित अवधि तक विभिन्न विषयों के करीब एक लाख से अधिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 300 से अधिक शिक्षकों को परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. बड़ी संख्या में परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों योगदान कर लिया है. चारों मूल्यांकन केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से मूल्यांकन केंद्र के आसपास धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. मूल्यांकन को लेकर मूल्यांकन केंद्र निदेशक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है. उन्हें समिति के दिशानिर्देश के अनुरूप मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया है. मूल्यांकन केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम मूल्यांकन को लेकर चारों केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मूल्यांकन कार्य का सीसीटीवी के जरिये निगरानी भी की जा रही है. चारों मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए 300 से अधिक शिक्षक को परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. डाटा ऑपरेटर, मार्क्स पोस्टिंग कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जानकारी दी गयी है कि जिन शिक्षकों ने परीक्षक के रूप में योगदान नहीं किया है. उसके विरुद्ध विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है