11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को भी हुई स्नातक पार्ट थर्ड के साथ पार्ट वन विशेष की परीक्षा

केबी झा कॉलेज में प्रथम पाली में 739 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, सात रहे अनुपस्थित

कटिहार. जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर रविवार को भी स्नातक पार्ट थर्ड 2024 व विशेष पार्ट वन 2024 की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. पार्ट थर्ड व पार्ट वन विशेष परीक्षा डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज, एसआरसी कॉलेज एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी में संचालित की जा रही है. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार एवं एमजेएम महिला कॉलेज के सहायक परीक्षा केन्द्राधीक्षक डॉ हीरालाल गौतम ने बताया कि दोनों पालियों में प्रथम पाली में पार्ट थर्ड 2024 की परीक्षा में ग्रुप ए के सप्तमी पेपर हुई. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी से सप्तमी विषय की परीक्षा ली गयी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट वन 2024 की विशेष परीक्षा के क्रम में रविवार को प्रथम पाली ग्रुप ए से ग्रुप ए के आरबीएच विषय की परीक्षा हुई. जिसमें सात छात्र-छात्राओं में छह उपस्थित व एक अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में ग्रुप बी के आरबीएच की परीक्षा में 13 में दस उपस्थित व तीन अनुपस्थित रहें. स्नातक पार्ट थर्ड 2024 की परीक्षा प्रथम पाली में ग्रुप ए सप्तम विषय में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित कला व विज्ञान संकाय के, कॉपोरेट व गृह विज्ञान विषय से कुल 746 में 739 उपस्थित रहे. जबकि सात अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में ग्रुप बी के राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र के साथ एक अन्य विषय की परीक्षा हुई. जिसमें 635 में 631 परीक्षार्थी शामिल रहे. जबकि चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार यादव ने बताया कि दो कॉलेज बीडी कॉलेज बारसोई और बलरामपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में कॉमर्स के महज चार छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे. दूसरी पाली में बी ग्रुप के राजनीतिक विज्ञान, भूगोल और अर्थशास्त्र में कुल 295 में 291 उपस्थित रहे. जबकि चार अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें