8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संरक्षा, दक्षता व विश्वस्तरीय न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दिया विशेष जोर

संरक्षा, दक्षता व विश्वस्तरीय न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दिया विशेष जोर

जीएम ने कटिहार रेल मंडल के एनजेपी, मालदा, समसी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने कटिहार रेल मंडल के मालदा- न्यू जलपाईगुड़ी सेक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैक, सिग्नल, स्टेशन, लोको शेड और अन्य आधारभूत संरचना की गहनता से जांच की. उनके साथ्ज्ञ में एनएफ रेलवे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व मंडल के अधिकारी भी थे. महाप्रबंधक मालदा टाउन पहुंचे. जहां उन्होंने मालदा टाउन लोको शेड का सघन निरीक्षण किया. अनुरक्षण कार्य, संरक्षा मानकों और संपूर्ण कार्यप्रणालियों की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने विश्वसनीय और सुरक्षित लोकोमोटिव संचालन सुनिश्चित करने में कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की. पूरे ज़ोन में बनाए गए मज़बूत संरक्षा संस्कृति पर ज़ोर दिया. विंडो ट्रेलिंग का किया निरीक्षण जीएम ने मालदा टाउन से न्यू जलपाईगुड़ी तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया. जिसके दौरान उन्होंने ट्रैक की स्थिति, सिग्नलिंग परिसंपत्तियों, यात्री सुविधाओं व रूट में बुनियादी ढ़ांचा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने ट्रेन परिचालन को सुलभ व सुरक्षित बनाने के लिए सेफ्टी प्रोटोकॉल और मॉडर्न ऑपरेशनल प्रैक्टिसों का पालन करने के महत्व पर ज़ोर दिया. भारत योजना के तहत चल रहे प्रगति कार्यों की समीक्षा जीएम ने समसी और डालखोला स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. समसी में एनएफ रेलवे के जीएम ने समपार फाटकों की जांच की, ताकि उनके सुरक्षित और कुशल परिचालन को सुनिश्चित किया जा सके. डालखोला में उन्होंने स्टेशन सुविधाओं को आधुनिक बनाने, यात्रियों के आवागमन को बेहतर बनाने और कुल मिलाकर यात्रा को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर अपग्रेडेशन कार्य का किया समीक्षा न्यू जलपाईगुड़ी में महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे अपग्रेडेशन के कार्यों का निरीक्षण किया. न्यू जलपाईगुड़ी को एक विश्वस्तरीय स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनस में परिवर्तित किया जा रहा है. जहां आधुनिक सुविधाओं, शानदार प्लेटफॉर्म, बेहतर पैसेंजर सुविधाएं व बेहतर सर्कुलेशन एरिया होंगे. उन्होंने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत दूसरे रिडेवलपमेंट पहलुओं की भी समीक्षा की. जिसे एक उन्नत दक्ष और भविष्य के लिए तैयार यात्रा केंद्र बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सभी यात्रियों को एक बेहतरीन अनुभव देगा. जीएम ने रेल कर्मचारियों की सबसे उच्च पैमाने की संरक्षा और परिचालन मानकों के बनाए रखने में उनकी प्रतिबद्धता और प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ़ की. उन्होंने पूरे ज़ोन में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजिकल अपग्रेडेशन और सुरक्षित, भरोसेमंद और यात्री अनुकूल रेल सेवा देने के लिए एनएफआर के समर्पण को पुनः मजबूत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel