कटिहार. एसपी बुधवार को नाका नंबर चार पहुंचे तथा नाका का निरीक्षण किया. पुलिस कप्तान ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. नाका भवन, मौजूद संसाधन एवं गश्ती वाहनों की समीक्षा की. इस दौरान नाका में प्रभारी सदर एसडीपीओ सद्दाम हुसैन, नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नाका क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए गश्ती गाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील रहनी चाहिए. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है