21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश

– सभी संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे पुलिस पदाधिकारी – सभी ताजिया जुलूस रूट चार्ट से ही निकाली जायेगी कटिहार जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न करने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. मुहर्रम के ताजिया जुलूस अखाड़ा व पहलाम को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी हो गयी. एसपी के निर्देश पर सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती कर दी गई है. एसपी वैभव शर्मा ने संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. पुलिस पदाधिकारी में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक वसीम जफर, डीएसपी हेडक्वार्टर को आवश्यक निर्देश दिये. कहा, ताजिया जलूस में शामिल और सामाजिक तत्व एवं उपद्रवियों पर कड़ी नजर बनाने को कहा. ताजिया जुलूस वाले रूट पर बने वॉच टावर से हर एक ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी होनी चाहिए. भीड़ में शामिल अराजकतत्व की पहचान की जा सके. हर चौक चौराहा पर मोबाइल गश्ती टीम मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. पेट्रोलिंग गस्ती पार्टी शहर के सभी मार्गों में गस्त करेंगे. मुख्य चौक- चौराहा पर बनाए गए वॉच टावर ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा को लेकर सभी मुख्य चौक चौराहों पर वॉच टावर बनाया गया है. ताजिया जुलूस के रूट में तकरीबन एक दर्जन से भी अधिक वॉच टावर बनाया गया है. इस वॉच टावर से ताजिया जूलुस व अखाड़ा का वीडियोग्राफी करायी जायेगी. ताकि किसी प्रकार की उपद्रवी घटना पर आरोपितों की पहचान कर पुलिस उसे् पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. धार्मिक स्थलों को भी लिया सुरक्षा घेरा में पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कुछ धार्मिक स्थलों जो ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा के रूट में है. वह पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. जुलूस में शामिल रहेंगे वरीय पुलिस पदाधिकारी ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा में वरीय पुलिस पदाधिकारी को रहने का निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया है. हालांकि सभी ताजिया जुलूस रूट के अनुसार चलेगी. ताजिया जुलूस सभी मुहल्लों से अखाड़ा के साथ निकलेगी जो रूट चार्ट के अनुसार एमजी रोड, पानी टंकी चौक, दौलतराम चौक, शिव मंदिर चौक होते हुए अड़गरा चौक पहुंचेगी. दूसरी ओर डीएस कॉलेज महमूद चौक, चौधरी मोहल्ला होते हुए दौलतराम चौक होते हुए शिव मंदिर चौक एवं वहां से अड़गरा चौक होते हुए नया टोला होकर ताजिया जुलूस की वापसी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel