23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से बकरी चोरी कर भाग रहे दो चोर गिरफ्तार, कार जब्त

कार से बकरी चोरी कर भाग रहे दो चोर गिरफ्तार, कार जब्त

गिरफ्तार किये गये दोनों चार भागलपुर का है रहनेवाला फलका (कटिहार) थाना क्षेत्र के भरसिया गांव में रविवार को दिन दहाड़े एक कार से दो व्यक्ति बकरी व खस्सी चोरी कर भाग रहा था. जिसे कुरसेला थाना पुलिस के सहयोग से फलका पुलिस ने कार सहित दो बकरी चोरों को पकड़ लिया. बकरी पालक सह भरसिया निवासी सद्दाम व तफसील अहमद के आवेदन पर फलका थाना में बकरी चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. बकरी पालक ने बताया कि उनका खस्सी व बकरी घर के आगे दरवाजे पर चर रहा था. रविवार को करीब 11 बजे लाल कलर की एक कार सड़क के किनारे आकर रुकी और बकरी व खस्सी उठाकर कार में लोड कर रहा था. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने देख लिया. ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला पर कार चालाक बकरी लादकर भाग गया. भाग रहे कार का बाइक से पीछा भी किया गया. पर वह भागने में सफल रहे. तब जाकर इसकी जानकारी फलका थाना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कर पर बकरी चोरी कर भाग रहा है. पोठिया व कुरसेला थाना को भी जानकारी दी गयी. गश्ती पुलिस के द्वारा कुरसेला थाना पुलिस के सहयोग से कुरसेला थाना क्षेत्र से एक कार व चोरी की गई बकरी व खस्सी समेत दो चोर को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित शब्बीर तातारपुर, थाना तातारपुर, जिला भागलपुर व जाकिर शाहजंगी थाना हबीबपुर जिला भागलपुर निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel