बरारी थाना क्षेत्र के बकिया व सर्वाराम दियारा में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार भारी संख्या में दलबल के साथ सर्वाराम दियारा में पुलिस कैंप में तैनात सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था व किसानों की समस्या को सुना. कई भूमि विवाद का निपटारा भी किया. किसानों को निर्भिक होकर खेती करने को कहा. बकिया सुखाय में पुलिस कैंप का निरीक्षण कर वहां की विधि व्यवस्था से अवगत हुए. कई लोगों ने पुलिस कैंप पर नशा कारोबारी को संरक्षण करने का आरोप पर थानाध्यक्ष ने पुलिस कैंप में तैनात सुरक्षा कर्मी को फटकार लगायी. हिदायत दी कि जनता के लिए उनकी सुरक्षा के लिए शांति व्यवस्था के लिए कैंप की व्यवस्था दी गई है. जनता का काम करें. थाना को अवगत कराते रहे. थानाध्यक्ष ने ग्रामीण से मिलकर उनकी समस्या को भी सुना. थानाध्यक्ष ने बताया कि कई अपराधी के घर छापेमारी की गयी. आमजनों को थानाध्यक्ष ने कहा कि समस्या के लिए बरारी थाना के सरकारी नम्बर पर बात कर सूचित कर सकते है. दियारा क्षेत्रों में पुलिस की धमक से अपराधी में हड़कम्प रहा. जबकि किसान ने राहत महसूस की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

