बलिया बेलौन एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार को बलिया बेलौन थाना कर निरीक्षण किया. अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही दैनिक पंजी, प्राथमिकी पंजी, रनिंग रजिस्टर सहित अन्य अपराधों से संबंधित मामलों की समीक्षा की. एसपी ने कहा, विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचायत स्तर पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा निगरानी करने का आदेश दिया गया है. कार्य के प्रति संतुष्ट व्यक्त करते हुए कहा की बलिया बेलौन थाना का कार्य अच्छा चल रहा है. क्राईम कंट्रोल के लिए गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया है. बलिया बेलौन थाना का नया भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने की बात कही. शीघ्र भवन निर्माण का कार्य शुरू होने का आश्वासन उन्होंने दिया. थाना परिसर की सफाई, पुलिस बैरेक, हाजत का निरीक्षण किये. अभिलेखों के रख रखाव सहित थाना की व्यवस्था पर संतुष्ट जाहिर करते हुए अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने का आदेश थानाध्यक्ष दिलशाद खान को दिये. उन्होंने कहा की यह क्षेत्र बंगाल की सीमा से जुड़ा रहने के कारण अपराधियों व शराब तस्करों पर सख्त नजर रखने की जरूरत है. अपराध रोकने के लिए वाहनों की नियमित जांच, गस्ती बढ़ाने की बात कही. शराब तस्करों का नाम दागी पंजी में दर्ज कर उस पर कठोर कार्रवाई करने व लंबित कांडों का समय पर निपटारा करने की बात कही. नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करने, हेलमेट के प्रति बाइक चालकों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर आये प्रबुद्ध जनों पर विशेष ध्यान रखने की बात कही. एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक बारसोई, थाना अध्यक्ष दिलशाद खान, सहायक अवर निरीक्षक राजनेता कुमार, सतीश कुमार, आशीष कुमार सहनी, मिथिलेश पांडे, जोनशन बरूआ, स्वीटी कुमारी सहित सभी दफादार, चौकीदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

