प्रतिनिधि, बरारी थाना क्षेत्र के मद्य निषेध अभियान के तहत गुप्त सूचना पर काढगोला घाट पर गश्ती वाहन के साथ एसआई यमुना प्रसाद दलबल चार लीटर अंग्रेजी शराब एवं छह लीटर देशी शराब के साथ मनीष उर्फ छोटू कुमार बकिया सुखाय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. भूल भुलैया का भूमि पूजन आज प्रतिनिधि, कटिहार कैलाश वाटिका तियारपारा को बाईपास के बगल में बिहार का पहला पूरा मनोरंजन देने वाला भूल भुलैया का भूमि पूजन मंगलवार को किया जायेगा. इ पंकज झा अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा विकास मोर्चा ने बताया कि यह मनोरंजन भूलभुलैया लोगों को काफी पसंद आयेगा. पूरे बिहार में पहला कटिहार की धरती पर खुलने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

