कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक तस्कर को 25.68 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान जारी रखी है. मुफस्सिल पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक चालक की तलाशी ली. इस दौरान उसके पास 25.68 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया. स्मैक मिलते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मकसूद आलम के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

