बलिया बेलौन सालमारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर 20 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सालमारी थाना क्षेत्र के सोमवारी हाट में गुप्त सूचना मिली कि एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति कार्टून लेकर बैठा है. जिस में विदेशी शराब है. तुरंत कार्रवाई करते हुए सालमारी पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा और तलाशी लिए जाने पर विदेशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवारी हॉट सालमारी से एक व्यक्ति के पास से 20 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है पूछताछ में मदन साह, पिता रामू साह वार्ड नंबर चार सालमारी का निवासी है. जिसे मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कटिहार न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है