अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुराना टोला गांव के समीप 12.750 लीटर शराब के साथ शराब तस्कर को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने कहा, थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुराना टोला गांव के समीप से 12.750 लीटर विदेशी शराब के साथ लाल बथानी गांव निवासी उत्तम ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल से शराब लेकर अमदाबाद की क्षेत्र होते हुए ले जाया जा रहा है. वे एवं पीएसआई जैकी कुमार ने पुलिस बल के साथ गोविंदपुर पुराना टोला के समीप से शराब तस्कर उत्तम ठाकुर को विदेशी शराब के साथ धर दबोच लिया. तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त की है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पीएसआई जैकी कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

