13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार व अलीपुरद्वार मंडल के छह स्टेशनों को मिला प्रतिष्ठित ””ईट राइट स्टेशन, प्रमाणन

कटिहार व अलीपुरद्वार मंडल के छह स्टेशनों को मिला प्रतिष्ठित ''ईट राइट स्टेशन, प्रमाणन

मान्यता यात्रियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सेवाएं के लिए मिला यह प्रमाणन दो साल की अवधि 04 दिसंबर से 03 दिसंबर 2027 तक के लिए दिया गया है कटिहार कटिहार रेल मंडल के एनजेपी रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल एवं अलीपुरद्वार मंडल के छह स्टेशनों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से प्रतिष्ठित ””ईट राइट स्टेशन प्रमाणन मिला है. यह मान्यता यात्रियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सेवाएं उपलब्ध कराने को मिला. यह प्रमाणन दो साल की अवधि 04 दिसंबर से 03 दिसंबर 2027 तक के लिए दिया गया है. उक्त स्टेशनों को ईट राइट इंडिया पहल के तहत एफएसएसएआई द्वारा तय किए गए सख्त दिशा निर्देशों और मानकों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद यह प्रमाणन प्रदान किया गया. इसके मूल्यांकन में खाने-पीने की चीज़ों को हैंडल करने के तरीके, साफ़-सफ़ाई के मानक, कचरा प्रबंधन सिस्टम और स्टेशन परिसर की समग्र सफ़ाई को शामिल किया गया था. इन स्टेशनों को मिला ईट राईस स्टेशन का दर्जा जिन स्टेशनों को””ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला है, वे हैं जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत जलपाईगुड़ी रोड, बिन्नागुड़ी और धूपगुड़ी, अलीपुरद्वार जिला अंतर्गत फालाकाटा और कूचबिहार जिला अंतर्गत दिनहाटा और न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशन. इन सभी स्टेशनों ने खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन, इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी, मॉनिटरिंग सिस्टम और कैटरिंग एवं कमर्शियल कर्मियों को दिए गए प्रशिक्षण में काफी सुधार दिखाया है. ताकि उच्च मानक बनाया जा सकें. इस मान्यता से इन क्षेत्रों के लोगों को रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षित और अधिक स्वच्छ आहार के विकल्प मिलेंगे, जिससे भोजन से होने वाली बीमारियों का खतरा कम होगा. यह प्रमाणन स्थानीय वेंडरों को बेहतर तरीके अपनाने के लिए भी बढ़ावा देता है, जिससे उनके व्यवसाय के मौके बढ़ते हैं और साथ ही स्वस्थ आहार की आदतों के बारे में लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है. कुल मिलाकर, ये ””ईट राइट स्टेशन”” लोगों की सेहत को बेहतर बनाने और जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार एवं कूचबिहार जिलों की सकारात्मक छवि बनाने में मदद करते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे बेहतर सुविधाओं और बेहतर सेवा वितरण के ज़रिए यात्रियों की भलाई को निरंतर प्राथमिकता दे रहा है. इस तरह की उपलब्धियां एनएफआर के स्टेशनों पर बेहतर खाने की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए एक स्वच्छ, स्वस्थ और यात्री-अनुकूल माहौल बनाने के प्रति उसके समर्पण को दिखाती हैं. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ एनएफ रलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel