कटिहार. रेलवे सुरक्षा बल ने एनएफ रेलवे के कटिहार सहित विभिन्न जोन व स्टेशन पर नेटवर्क का उपयोग करने वाले अवैध विदेशी नागरिकों की घुसपैठ के खिलाफ अपनी सतर्क व समन्वित कार्रवाई जारी रखी है. राष्ट्रीय सुरक्षा व सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, आरपीएफ ने अप्रैल और मई माह के दौरान कई बांग्लादेशी नागरिकों और उनके भारतीय सहयोगियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये कार्रवाई अवैध प्रवासियों और मानव तस्करों द्वारा रेल मार्गों के दुरुपयोग को रोकने के लिए किए जा रहे गहन प्रयासों का हिस्सा है. 1 से 16 मई के बीच आरपीएफ ने अलग-अलग अभियानों में कुल 6 बांग्लादेशी नागरिकों सहित 6 भारतीय एजेंटों को पकड़ा. सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई 16 मई को हुई. जब आरपीएफ अगरतला ने एसआईबी बदरपुर और बीएसएफएएचटीयू के साथ मिलकर अगरतला रेलवे स्टेशन पर 2 बांग्लादेशी नागरिकों (एक पुरुष और एक महिला) सहित 4 भारतीय एजेंटों को पकड़ा. इसके अतिरिक्त विभिन्न तिथियों पर राधिकापुर और अगरतला रेलवे स्टेशनों पर कार्रवाई में 4 बांग्लादेशियों और 2 भारतीय संचालकों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गये सभी व्यक्तियों को संबंधित रेलवे अधिनियम प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित जीआरपी चौकी को सौंप दिया गया. अप्रैल माह के दौरान, आरपीएफ ने अगरतला, भांगा, धर्मनगर और करीमगंज रेलवे स्टेशनों पर किए गये अलग-अलग अभियानों में 32 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों सहित 01 भारतीय एजेंट को भी पकड़ा. सभी व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित जीआरपी चौकी को सौंप दिया गया. कहते हैं अधिकारी एनएफ रेलवे की आरपीएफ रेल परिसर को अवैध गतिविधियों के लिए पारगमन केंद्र के रूप में उपयोग करने से रोकने को प्रतिबद्ध है. यह बल रेल नेटवर्क के माध्यम से सीमा पार से घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिए राज्य पुलिस और बीएसएफ जैसी केंद्रीय एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में कार्य कर रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा और यात्री सुरक्षा बनाए रखने के लिए इन संवेदनशील क्षेत्रों में इस प्रकार के अभियान तेज किए जाते रहेंगे. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है