– हल्की बारिश के बाद पांच दिनों बाद तक पानी जमे रहने से होती है परेशानी – करीब पन्द्रह वर्ष पूर्व बनी थी सड़क, मोहल्ले के लोग होते है प्रभावित कटिहार नगर निगम सीमा से सटे दलन पूरब पंचायत का सिरसा गांव में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क पर निकासी के अभाव में जलजमाव की समस्या आम है. करीब पन्द्रह वर्ष पूर्व बनी तीन-चार वार्ड के लिए लाइफलाइन कहलाने वाली सड़क अब नये निमित घरों से नीचे होने की वजह से हल्की बारिश में ही जलभराव की समस्या हो जाती है. इस इस तरह खराब है कि हल्की बारिश के बाद जमा पानी को सूखने में पांच से छह दिन लग जाते हैं. आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का समना करना पड़ता है. बाइक व साइकिल के आने जाने के बीच पड़ने वाली छीटे से सड़क किनारे बने घरों की हालत बद से बदतर हो जाती है. आमजनाें के अलावा घर के मालिकों के बीच प्रतिनिधियों के विरूद्ध आक्राेश है. पंचायत के कामेश्वर गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, गुंजन वर्मा, चंदन पोद्दार, सुनील सिंह, पंकज निराला, राहुल सिंह समेत पंचायत के सैकड़ों लोगों का कहना है कि एनएच 131ए कटिहार पूर्णिया पथ सिरसा चौक से सिरसा गांव जाने वाली उक्त सड़क चार वार्ड के करीब पांच हजार लोगों के लिए लाइफलाइन जैसी है. उक्त सड़क का निर्माण करीब पन्द्रह से बीस वर्ष पूर्व संतलाल बड़ाईक मुखिया के कार्यकाल में किया गया था. देखरेख के अभाव में उक्त सड़क का हाल बदहाल है. वर्ष पूर्व बनी सड़क का बोर्ड तक गायब हो गया है. इससे लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पाती है कि उक्त सड़क का निर्माण कितने राशि से हुई थी. सडक से जलनिकासी के अभाव के कारण जलजमाव की समस्या विकराल बनी हुई है. उनलोगों की माने तो इसकी शिकायत मुखिया से कई बार मौखिक रूप से किये जाने का प्रभाव नहीं पड़ने से उनलोगों को बारिश के दिनों में घरों से निकलना मुश्किल होने लगा है. पचास मीटर तक अधिक होता है जलजमाव कामेश्वर गुप्ता, पंकज निराला, निशु कुमारी, राहुल कुमार सिंह का कहना है कि उनके घर के सामने ही जलजमाव की समस्या होती है. निकासी के अभाव में करीब पचास मीटर जलजमाव की समस्या कई दिनों तक रहती है. करीब पांच से छह दिनों के बाद अपने आप जलजमाव की समस्या खत्म हो जाती है. उनलोगों का कहना है कि उक्त सड़क किनारे नाला का निर्माण करा दिया जाता है तो जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. मुखिया, सरपंच को इस ओर पहल करने की जरूरत है. ताकि आने जाने वाले लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके. निकासी का नहीं है साधन सड़क करीब बीस वर्ष पूर्व बनी थी. यह सड़क करीब पांच हजार लोगों के लिए लाइफलाइन का कार्य करती है. सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए जगह नहीं रहने के कारण नाला निर्माण नहीं हो पाया है. सड़क किनारे जगह उपलब्ध कराये जाने पर नाला निर्माण करा दिया जायेगा. नेमूल हक, मुखिया, दलन पूरब पंचायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

