8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैन के बाद भी धड़ल्ले से यूज हो रहा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक

सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई 2022 से पाबंदी लगाया गया है.

कटिहार. सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई 2022 से पाबंदी लगाया गया है. यह निर्णय स्वास्थ्य जोखिम, वन जीवों को नुकसान व पर्यावरण प्रदूषण के कारण लिया गया. निगम प्रशासन की उदासीनता कहें या फिर ढुलमूल रवैया, शहरी क्षेत्र में बैन के बाद भी धड़ल्ले से यूज हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक. इसके लिए नगर निगम की ओर से टीम बनाकर छापामारी भी की जाती है, लेकिन छापामारी पर्व त्योहारों में अधिक होती है. नये सत्र में अब तक एक बार, 17 अप्रैल को छापेमारी की गयी थी. छापेमारी उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, स्वच्छता प्रभारी राहुल कुमार, नूर आलम खान जबकि रसीद काटने में सुरेश पासवान को शामिल किया गया है. टीम में शामिल सदस्यों का कहना है कि जब तब शहरी क्षेत्र के दुकानों में प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी की जाती है. जहां जुर्माना से लेकर प्लास्टिक बरामद किया गया था. शहर के प्रबुद्धजनों का मानना है. पर्व त्योहार के मौसम में दुकान दुकानों में छापामारी पर सवाल तक खड़ा होता है. बैन प्लास्टिक में स्ट्रो, प्लास्टिक का झंडा, पोलिस्ट्रीन कप प्लेट आदि बनने वाले प्लास्टिक शामिल है. इसके बाद भी सब्जी दुकान से लेकर किराना दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज धड़ल्ले से होता है. इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है. शहर के प्रबुद्धजनों की माने तो ऐसे प्लास्टिक दीर्घकालिक प्रदूषण फैलता है. यह जल्दी सड़ता व गलता नहीं है. खासकर स्वास्थ्य जोखिम, वन जीवों को नुकसान और पर्यावरण प्रदूषण के कारक होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel