कटिहार सावन माह में विधि व्यवस्था को लेकर गोरखधाम में ड्यूटी पर तैनात तेलता थाना के एसआई विद्यासागर प्रसाद सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को घायल हो गये. हादसे में उनकी बाइक पर पीछे बैठीं सहकर्मी एसआई किरण कुमारी भी घायल हो गयीं. दुर्घटना में अधिक चोटे आने के कारण एसआई विद्यासागर प्रसाद को सदर अस्पताल रेफर किया गया. सुबह गोरखधाम में ड्यूटी पर जा रहे तेलता थाना में पद स्थापित विद्यासागर प्रसाद अपनी सहकर्मी किरण कुमारी के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी बलरामपुर थाना क्षेत्र के महीसालपुर के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी. उनका संतुलन बिगड़ गया. वह सड़क पर गिर पड़े. सड़क पर गिरने से विद्यासागर प्रसाद को गंभीर चोटें आयीं जबकि उनकी सहकर्मी किरण कुमारी को भी चोटें आयीं. दोनों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. एसआई विद्यासागर प्रसाद की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बाइक दुर्घटना में विद्यासागर के हाथ पांव तथा मुंह में गंभीर चोटे आई है. मुंह में चोट लगने से उनके कई दांत भी टूट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

