– मामला बारसोई के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुधानी का बारसोई चार दिन से ड्यूटी से फरार चिकित्सक रितिका कुमारी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बारसोई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान डॉ रितिका कुमारी अनुपस्थित पाई गयी. जांच के दौरान पता चला कि वह पिछले चार दिन से अनुपस्थित है. बिना सूचना के अस्पताल से गायब हैं. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति बढ़ती लापरवाही को देखते हुए उक्त कार्रवाई की गई है. दो दिनों के अंदर जवाब संतोषजनक न देने पर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित की जायेगी. एक अप्रैल से चार अप्रैल तक इनका वेतन अवरोध रहेगा. कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायत किया जा रहा था. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि तनवीर समसी, स्वास्थ्य प्रबंधक मलिक नोऐद इस्लाम, डॉ एसपी चौधरी आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

