23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Garud Puran: पराई महिला पर गंदी नजर रखने वालों को गरुड़ पुराण में मिलती है ऐसी सजा, जानकर कांप जाएगी आत्मा

Garud Puran: गरुड़ पुराण में महिलाओं पर गंदी नजर रखने वालों और उनके साथ अवैध संबंध बनाने वालों के लिए बेहद कठोर सजा का प्रावधान है. ऐसे लोगों को विशेष प्रकार के नरक में भेजा जाता है और लाखों-करोड़ों वर्षों तक भयावह सजा दी जाती है.

Garud Puran: शास्त्र में कहा गया है कि हर इंसान को अपने कर्मों की सजा भुगतनी पड़ती है, चाहे वह धरती पर हो या मरने के बाद आत्मा बनकर परलोक में. कोई भी व्यक्ति अपने कर्मों के फल से बच नहीं सकता है. भारतीय प्राचीन शास्त्र गरुड़ पुराण में कर्मों के अनुसार सजा के बारे में विस्तार से बताया गया है. ऐसे पुरुष जो महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं और उनके साथ दुष्कर्म करते हैं, उन्हें नरक में क्या-क्या सजा भोगनी पड़ती है, इसका वर्णन गरुड़ पुराण में विस्तार से किया गया है.

पराई महिलाओं पर गंदी नजर और दुष्कर्म की सजा

  • गरुड़ पुराण के अनुसार, जो किसी और की पत्नी या अन्य महिला पर गंदी नजर रखते हैं, उनके साथ अवैध संबंध या जबरन संबंध बनाते हैं, उन्हें नरक में बेहद कठोर सजा दी जाती है. ऐसे लोगों को विशेष प्रकार के नरकों में भेजा जाता है, जहां उन्हें लोहे की तपती महिला की प्रतिमा के साथ आलिंगन, यानी गले लगाने की यातना दी जाती है. यह इतना कष्टदायक होता है कि मृत्यु इसके सामने छोटी लगती है. लाखों वर्षों तक इन्हें नरक में यह यातना झेलनी पड़ती है.
  • इसके अलावा, इन लोगों को नरक में गर्म, उबलते तेल की कड़ाही में डाला जाता है, जिससे आत्मा को अत्यधिक कष्ट होता है. व्यभिचार में लिप्त व्यक्तियों को नरक में जहरीले सांपों और कांटेदार मकड़ियों से भी पीड़ित किया जाता है.
  • पुराण के अनुसार, इन लोगों को लोहे के तप्त बिस्तर पर सुलाया जाता है और नुकीले कांटों और किलों से भरे रास्तों पर लाखों वर्षों तक चलाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Garud Puran : स्त्रियों के लिए गरुड़ पुराण में बताए गए खास कर्म, जानिए फल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel