– एमजी रोड, मंगलबाजार सहित कई जगहों की कमोवेश एक जैसी बनी है स्थिति – छापेमारी दल का गठन, टीम के सदस्य को पता तक नहीं कौन हैं शामिल -लोगों को आवाजाही करने में हो रही परेशानी, निगम बेखबर कटिहार शहर में नाला के ऊपर बनाये गये पैदल पथ पर दुकानें सज रही है. जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. निगम प्रशासन बेखबर बना है. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन निगम की ओर से किया गया है. दल में उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, स्वच्छता प्रभारी राहुल कुमार, नूर अली खान को शामिल किया गया है. टीम को वेंडिंग जोन में छापेमारी कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश है. लेकिन टीम में शामिल कार्य के प्रति पदाधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर कोरम पूरा किये जाने की वजह से एमजी रोड, मंगलबाजार, न्यू मार्केट सहित कई जगहों पर स्थिति कमोवेश एक सामान है. वार्ड पार्षद नितेश सिंह निक्कू के अलावा आमजनों का कहना है कि सबसे विकट स्थिति उमा देवी बालिका मिश्रा उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने की है. जहां नाले के ऊपर स्थायी रूप से टीन छप्पर लगाकर दुकानें सजायी जाती है. जिसके वजह से सड़क कम से कम दस से पन्द्रह फीट संकरी हो जाती है. ऊपर से वाहन लगा दिये जाने के बाद जाम की समस्या से भी लोगाें को दो चार होना पड़ रहा है. शहर का बाजार हो या सड़क किनारे बनाये गये नाला के ऊपर रखे स्लैब पर सामान रख देने की वजह से सड़क संकरी हो जा रही है. कई जगहों पर लोगों द्वारा नाले के उपर सीढ़ी बना दिये जाने के कारण पैदल पथ पूरी तरह से बाधित हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. अस्थायी अतिक्रमण की जगह स्थायी अतिक्रमण से समय पर नाला की सफाई नहीं हो पाती है. लोगों को पैदल चलना जहां मुश्किल हो रहा है. दूसरी ओर नाले से उठ रहे दुर्गंध से लोग परेशान हैं. कागज पर नहीं धरातल पर उतरने की है जरूरत वार्ड पार्षद नितेश सिंह निक्कू का कहना है कि छापेमारी व फाइन दल का गठन किया गया. लेकिन कागज तक सीमित होकर रह गया है. जरूरत है धरातल पर छापेमारी दल कार्य करें. रूटिंग वर्क की तरह प्रतिदिन जांच कर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर ठोस कार्रवाई की जरूरत है. टीम द्वारा फाइन वसूलने का भी प्रावधान है. जरूरत है टीम को धरातल पर कार्य करने की न कि कागज तक सीमित रहने की. इससे आमजनों को जाम, नाला दुर्गंध की समस्या से निजात मिल पायेगा. स्थापना से जारी होता है पत्र छापेमारी दल में कौन कौंन है. इसकी जानकारी नहीं है. छापेमारी दल के लिए स्थापना से पत्र जारी होता है. स्थापना से विशेष जानकारी उपलब्ध हो सकता है. राहुल कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी सह छापेमारी दल के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है