11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोढ़ा थाना में शिव पार्वती विवाह का हुआ आयोजन

कोढ़ा थाना में शिव पार्वती विवाह का हुआ आयोजन

– वर कोढ़ा थानाध्यक्ष तो वधू उनकी पत्नी ने निभायी कोढ़ा महाशिवरात्रि पर कोढ़ा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल और उनकी धर्मपत्नी कामनी ने शिव और पार्वती की भूमिका निभायी. पूरे विधि-विधान से संपन्न इस विवाह में जिले के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. बुधवार रात को निकाली गयी शिव बारात नगर भ्रमण के बाद मसान बाबा थान पहुंची. विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. बारात नगर भ्रमण करते हुए पुनः कोढ़ा थाना स्थित शिव मंदिर पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक रस्मों के साथ शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ. वर-पिता और वधू-पिता की निभाई गयी भूमिका मुखिया प्रतिनिधि भोला चौरसिया ने वर-पिता की भूमिका निभायी. पूर्व जिला पार्षद धीरेंद्र मेहता वधू-पिता बने. धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सभी श्रद्धालुओं ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. धार्मिक भजनों और सहभोज से खिला माहौल विवाह समारोह के दौरान स्थानीय महिलाओं ने मंगल गीत गाये. श्रद्धालु धार्मिक धुनों पर झूमते नजर आये. कार्यक्रम के अंत में बारातियों और उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भव्य सहभोज का आयोजन किया. सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. परंपरा का निर्वहन और नगरवासियों की सहभागिता गौरतलब है कि कोढ़ा थाना परिसर में शिव-पार्वती विवाह की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष का विवाह शिव-पार्वती रूप में संपन्न कराया जाता है. इस परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया. नगरवासियों और गणमान्य अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. आयोजन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, उप प्रमुख महेश प्रसाद मेहता, मुखिया जगत नारायण सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो. काजिम, भाजपा विधायक प्रतिनिधि रमन झा, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, समाजसेवी गोतम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel