20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की बेटी शिल्पी सिंह को मिला सुपर वुमनिया राष्ट्रीय पुरस्कार

बिहार की बेटी शिल्पी सिंह को मिला सुपर वुमनिया राष्ट्रीय पुरस्कार

– महिला क्रिकेट विश्व विजेता जेमिमा रोड्रिग्स के बीच हुई सम्मानित, बिहार का मान बढ़ाया कटिहार शहर के बरमसिया की बेटी शिल्पी सिंह को प्रतिष्ठित सुपर वुमनिया राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और ग्रामीण बिहार में परिवर्तन की दिशा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. कार्यक्रम एफएम फीवर की आरजे स्तुति व एक मीडिया ग्रुप की ओर से मुंबई के एक होटल में हुआ. देशभर की प्रेरणादायक महिलाओं को सुपर वुमनिया के रूप में सम्मानित किया गया. सुपर वुमनिया अवार्ड एक राष्ट्रीय स्तर का मंच है, जो समाज, खेल, कला, सिनेमा, और सामाजिक परिवर्तन जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करता है. इस वर्ष का समारोह महिला नेतृत्व, साहस और समाज में बदलाव की भावना का प्रतीक बना. कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने हाल ही में महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी, उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन और खेल जगत में निरंतर योगदान के लिए उन्हें एंड्योरिंग पायनियरिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शबाना आज़मी, अदिति राव हैदरी, सान्या मल्होत्रा, टिस्का चोपड़ा, जूही बब्बर, हीना ख़ान, रसिका दुग्गल, लीसा मिश्रा, निकिता दत्ता और मोना सिंहभी मौजूद रहीं और विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित की गयी. उल्लेखनीय है कि शिल्पी सिंह वर्तमान में महिला संगठन भूमिका विहार में निदेशक के रूप में कार्यरत है. शिल्पी ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए सिर्फ एक व्यक्तिगत सम्मान नहीं है. बल्कि उन सभी ग्रामीण और वंचित महिलाओं की आवाज़ का प्रतीक है, जो कठिन परिस्थितियों में भी बदलाव की मशाल थामे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel