20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी जोड़ी को खूंटे में बांध कर पीटने, बाल मुंडवाकर गांव में घुमाने में 11 पर केस

प्रेमी जोड़ी को खूंटे में बांध कर पीटने, बाल मुंडवाकर गांव में घुमाने में 11 पर केस

– डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज – पीड़ित सुनीता देवी के आवेदन पर मामला दर्ज फलका पूर्णिया में आदिवासी गांव में डायन का आरोप लगा कर तालिबानी फरमान में पांच लोगों को ज़िंदा जला कर मार देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के छपन्ना गांव के भक्कू टोला में बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाले घटना ने समूचे जिले में कोहराम मचा दिया. इस दिल दहलाने वाली घटना ने प्रसाशासन सहित पुरे प्रखंड के लोगो को सकते में डाल दिया था. भक्कू टोला के मरर फागू मरांडी ने प्रेमिका जोड़ी पर आरोप लगा कर कानून को ताक पर रख कर गांव में पंचायत बैठा कर तालिबानी फरमान जारी करते हुए दोनों प्रेमी जोड़ी को खूंटे में बांध कर सिर मुंडवा कर कालीख चुना लगा कर गले में चप्पल जूता पहना कर मार- मार कर दोनों को जख्मी कर दिया था. इतना ही नहीं दोनों प्रेमी जोड़ी को गले में चप्पल जूता अन्य सामान का माला पहना कर रस्सी से बांध जानवरों की तरह गाजे बाजे के साथ पुरे गांव में घुमाया था. साथ ही गांव के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया था. हलांकि फलका पूलिस ने सुचना पाकर दोनों प्रेमी जोड़ी को भीड़ के चंगुल से छुड़वा कर थाना लाया. दोनों पीड़ित का हालत काफ़ी नाजुक था. दोनों का इलाज फलका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर फलका थाना अध्यक्ष ने पीड़ित महिला के आवेदन पर गांव के मरर फागू मुर्मू सहित ग्यारह लोगो पर नामजद एवं 15 से बीस अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज कराया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने जिक्र किया है की बुधवार की सुबह गांव के मरर फागू मुरर्मू, राजेश हेमबरम, मनोज हेमबरम, रोहित मुर्मू,सुनील टूड्डू, बाबू, लाल मरांडी, जितेंद्र हेमबरम, राजकुमार मुर्मू, शिव नरायण मुर्मू,मनीष हेमबरम, रंजन मुर्मू सहित 15 से बीस अज्ञात लोगों ने गलत आरोप लगा कर मेरे बहन के घर से बुला कर गाली गलौज देते हुए मार पीट कर पंचायत में लाया और खूंटे में बांध कर बाल काटकर मुंह में कालीख पोत दिया तथा पीड़ित युवक को भी खूंटे में मेरे साथ बांध दिया उनका सिर मुंडवा कर कालीख मुंह पोत कर चप्पल जूते का हार पहना दिया काफी मार पीट किया तथा हम दोनों को पुरे गांव में जूते चप्पल का मला एवं उखली गले में बांध कर पुरे गांव में घुमाया. वीडियो बना कर वायरल कर दिया. जिससे हम दोनों का काफी बेइज्जती किया गया. बहरहाल आदिवासी एक और तालिबानी त फैसले ने प्रेमी जोड़ी पर इसकदर कहर बड़पाया की दोनों पीड़ित काफी सदमे और डरे सहमे है. हालांकि मामला दर्ज होते मरर सहित समूचे गांव के लोग फरार बताया जाता है. इधर फलका थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गांव में पुलिस केम्प कर रही है. दोषियों को गिफ्तारी के लिए लगातार छपेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel