कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत मुख्यालय में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को हुई. कई महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री स्वर्ण निधि योजना, गरीब फुटकर दुकानदारों के लिए नगर पंचायत से लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया में तेजी लाने पर विचार विमर्श, ठंड को देखते हुए विभिन्न चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था, बाजार को स्वस्थ व सुंदर बनाने को लेकर प्रबंधन का कार्य, जाम से निजात के साथ-साथ सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, साफ-सफाई प्रणाली को और मजबूत करने सहित विभिन्न जनसुविधा संबंधित प्रस्तावों पर विचार किया गया. बोर्ड सदस्यों ने क्षेत्र की प्राथमिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत का उद्देश्य हर वार्ड में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है. अधिकारियों और सदस्यों को पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से विकास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उपस्थित नगर कार्यपालक अधिकारी ने नगर के समग्र विकास को लेकर कई सुझाव भी दिया. निर्णय लिया गया कि लंबित योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जायेगी. ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो. सामान्य बोर्ड की यह बैठक नगर के विकास को नई गति देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

