कुरसेला मक्का खेत में युवक का शव मिलने से खेरिया गांव में सनसनी फ़ैल गयी. सुबह होते यह जानकारी गांव में चारों तरफ फैल गयी. भय से गांव के लोग इस संबंध में खुल कर कुछ बोलने से कतराते रहे. मक्का खेत में जिस जगह युवक का शव पाया गया. उस जगह मक्का का पौधा टुटा और जमीन गढ्ढा नुमा हो गया था. निषाद टोला के बाहर जिस जगह मक्का खेत में युवक का शव बरामद हुआ उस जगह आसपास सुनसान क्षेत्र पड़ता है. माना जा रहा है कि युवक के लापता होने के पांच घंटे के भीतर उसकी हत्या कर दी गयी होगा. जानकारी में सामने आया कि मक्का खेत के बांस बिट्टा के समीप जुआ का खेल होता है. ब्राउन शुगर धंधे के साथ शराब पीने का कार्य होता था. दबी जुबान से चर्चा में युवक का हत्या के पीछे ब्राउन शुगर का धंधा होने की आशंका जाहिर किया जा रहा है. सवाल उठता है कि युवक रामू मंडल कुरसेला बाजार से नननिया ससुराल तीनघरिया जाने की बात कह कर खेरिया निषाद टोला के पास कैसे पहुंच गया. क्या युवक को कुरसेला बाजार से जबरन ले जाया गया या फिर युवक खुद अपनी मर्जी से वहां तक पहुंच गया. यह बात पुलिस के अनुसंधान में घटना के उदभेदन पर सामने आ सकेगा. दबी जुबान से चर्चा के आशंकाओं की मानें तो युवक बीएस को लेकर निषाद टोला के पीछे सुनसान जगह पर पहुंचा था. युवक खतरे को बिना भांपे रात के अंधेरे में उस जगह पहुंच गया. कुरसेला क्षेत्र में इस तरह के हत्या की घटना पहली बार सामने आयी है. घटना स्थल का मक्का खेत खेरिया गांव का सिकन्दर यादव का बताया गया है. हत्या के घटना को अंजामित करने वाले ने मक्का फसल को क्षति पहुंचाया था. फसल क्षति को लेकर किसान आहत था. उधर युवक हत्या के घटित घटना से इंदिरा ग्राम के लोग दुख से आहत थे. गांव के लोग हत्या को लेकर कई तरह के तर्क विर्तक कर रहे थे. आशंका के आलावा पुष्टी के लिये किसी के पास कोई पुख्ता आधार नहीं था. तीनघरिया गांव में युवक के नननिया ससुराल ओपी मंडल के परिजन इस घटना से दुख से हतप्रद थे. परिजनो ने बताया कि अगर दमाद रामू उनके घर आ जाता तो इस तरह की अनहोनी घटना घटित नहीं होती. पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी एसडीपीओ टू अभिजीत सिंह ने शनिवार की रात ही पुलिस बलों के साथ युवक का शव मक्का खेत से बरामद किया था. रात में कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बीच सोमवार को थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया तथा परिजनों व आमलोगों से पूछताछ कर मामले को सुलझाने में पूरे दिन लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है