कटिहार डीएस कॉलेज के नए प्राचार्य के रूप में डॉ प्रशांत कुमार को बनाये जाने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य शिव शंकर सरकार ने मिलकर बधाई दी. इस अवसर पर प्राचार्य को कॉलेज की गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया. कहा कि नये प्राचार्य युवा सोच के साथ कॉलेज परिसर को प्राथमिकता के अनुसार समस्या का समाधान कर कॉलेज को विकास के रास्ते पर लाना एक बड़ी चुनौती है. उम्मीद जताया कि नए प्राचार्य कॉलेज परिसर को स्वच्छ, सुंदर और शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में सफल होंगे. विज्ञान संकाय से होने के कारण जिस कॉलेज का नाम विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रहा उसे पुनः स्थापित करने में सहायता मिलेगी. शुक्रवार को डीएस कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने पुस्तकालय, प्राचार्य आवास समेत कई विभागाें का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

