– 161 महिला सहित 484 अभ्यर्थियों का किया गया चयन कटिहार रिक्ति के विरुद्ध गृह रक्षकों को स्वच्छ नामांकन को लेकर गृह रक्षक चयन समिति की ओर से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है. चयन समिति के अध्यक्ष सह डीएम मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य शिखर चौधरी, होम गार्ड के वरिष्ठ जिला समादेष्टा सह सचिव ममता कुमारी व जिला कल्याण पदाधिकारी सह सदस्य की संयुक्त हस्ताक्षर से 484 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है. जारी चयनित सूची संबंधी पत्र में कहा है कि औपबंधिक मेधा सूची के विरूद्ध प्राप्त सभी आपत्ति व दावा का निराकरण कर अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता मे गठित छह सदस्यीय समिति द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक मे सूची जिला के एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड किया गया. तत्पश्चात गठित छह सदस्यीय समिति द्वारा उनके ज्ञापांक 1097/कटिहार, दिनांक 06-08-2025 द्वारा 484 अभ्यर्थियों की चयन सूची तैयार कर प्राप्त अनुशंसा के आलोक मे 484 अभ्यर्थियों का चयन सूची प्रकाशित किया है. चयनित अभ्यर्थियों में 161 महिलाएं है. चयन संबंधी जारी पत्र के अनुसार निर्गत चयन सूची मे यदि स्वच्छ नामांकित गृहरक्षक मेडिकली अनफिट पाये जाते है या किसी कारणवश उनका अभ्यर्थित्व रद्द किया जाता है या उनके द्वारा त्याग पत्र समर्पित करते हैं या अभिलेख जांच, बांड भरने की निर्धारित तिथि को किसी कारणवश उपस्थित नहीं होते है तो ऐसी स्थिति में मेधा सूची में निचले क्रमांक पर अवस्थित उक्त कोटि के प्रतीक्षारत अभ्यर्थी का नियमानुसार नामांकन किया जा सकेगा. 11-14 अगस्त तक होगी प्रमाणपत्रों की जांच चयन संबंधी जारी पत्र में कहा गया है कि कटिहार जिला मे अंतिम चयन सूची का प्रकाशन के उपरान्त विज्ञापन संo – 01/2025 के तहत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र का जांच तथा इन अभ्यर्थियों का बॉन्ड इत्यादि दिनांक 11-08-2025 से 14-08-2025 बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, कटिहार मे भरा जायेगा. आदेश के अनुसार दिनांक- 11-08-2025- गैर आरक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी. 12 अगस्त को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व अनुसूचित जाति श्रेणी की चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी. इसी तरह दिनांक 13-08-2025 को अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़े वर्गों की महिला श्रेणी तथा दिनांक 14-08-2025 को अत्यंत पिछड़ा वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी. इन प्रमाणपत्रों की होगी जांच चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र का जांच एवं इन अभ्यर्थियों का बॉण्ड इत्यादि भराने के दौरान अभिलेख की आवश्यकता होगी, जो अभ्यर्थी उस दौरान कार्यालय में जमा करेंगे. उनमें भारतीय स्टेट बैंक या अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक के पासबुक की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आधार कार्ड, चुनाव पहचान-पत्र स्व अभिप्रमाणित प्रति, छह अदद् स्टाम्प साईज रंगीन फोटो, पैनकार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

