प्रतिनिधि, कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक जज्जू सोरेन, मनिहारी निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना स्कॉर्पियो और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुई. स्कॉर्पियो चालक पूर्णिया दूध डेयरी के एक पदाधिकारी को लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान फुलवरिया चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक स्कॉर्पियो से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल कोढ़ा अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

