सड़क किनारे ट्रक खड़ी करने वाले वाहन चालक को जुर्माना के साथ चेतावनी कटिहार. ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश व नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने एनएच 81 हाजीपुर स्थित सड़क किनारे बालू लोडेड ट्रक सहित सड़क किनारे खड़ी अन्य ट्रक के अवैध पार्किंग स्थल से हटाया व उसमें कुछ वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. सड़क दुर्घटना की एक वजह कहीं ना कहीं अवैध पार्किंग भी होती है. राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे सहित अन्य मुख्य मार्ग पर ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रक को खड़ी कर देते हैं. जिससे दुर्घटनाएं की संभावनाएं अधिक रहती है. एनएच 81 कटिहार कोढ़ा मुख्य मार्ग के हाजीपुर में वर्षों से सड़क किनारे बालू लोडेड ट्रक को खड़ी कर, इस क्षेत्र से ही बालू की बिक्री किया करते हैं. जिससे हाजीपुर में दुर्घटनाएं अधिक होती है. मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ हाजीपुर पहुंची तथा सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को सड़क किनारे से हटाया तथा वैसे ट्रक चालक से जुर्माना राशि भी वसूला गया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने वाहन चालक तथा स्थानीय लोगों को सख्त चेतावनी दिया कि सड़क किनारे बालू लोडेड ट्रक एवं अन्य ट्रक को खड़ी नहीं करेंगे. अगर सड़क किनारे ट्रक खड़ी मिली तो उससे जुर्माना राशि वसूला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

