बलिया बेलौन. राज्य में जीओबी मद के शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिलने से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मिन्हाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की बिहार सरकार शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. नियमित, विशिष्ट, बीपीएससी शिक्षकों को वेतन देने के लिए राशि है. जीओबी मद के शिक्षकों के वेतन के लिए आवंटन नहीं होने की बात कह कर वेतन देने में देरी कर रहा है. शिक्षकों का वेतन चार माह से बकाया है. वेतन के अभाव में शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. परिवार का, बच्चों का पालन, पोषण, पढ़ाई, दवा इलाज कराने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया की सभी शिक्षक वेतन के भरोसे परिवार का पालन पोषण करते है. ऐसे में समय पर वेतन नहीं मिलने पर उस पर क्या गुजरती है. साथ ही विद्यालय में गर्मी की छुट्टी हो रही है. शिक्षकों को कुछ आवश्यक कार्य कराने के प्लान होने के बावजूद वेतन के अभाव में नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा की विभाग बकरीद से पहले बकाया वेतन का भुगतान नहीं करती है तो शिक्षकों द्वारा आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है