बलिया बेलौन आदर्श मवि नुनगरा के छात्र सुमित कुमार एवं छात्रा साक्षी ने वर्ष 2024 का जिला स्तरीय इंस्पायर्ड आवार्ड जीत कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि साक्षी व सुमित का कठिन परिश्रम का नतीजा है. शीतल कुमार ने बताया कि सुमित व साक्षी के साथ साथ इस विद्यालय के छात्राओं ने डाइट में द्वितीय स्थान लाकर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया था. जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है. शिक्षक जयकुमार मिश्र ने छात्रों की इस सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है