बलिया बेलौन जिला स्तर के मेधा सूची के अनुसार मधाइपुर पंचायत में सबा करीमी को पंचायत न्याय सचिव के पद पर चयन होने के उपरांत शनिवार को पंचायत भवन भेलागंज में मुखिया असरार अहमद ने योगदान से संबंधित कागजात की जांच कर योगदान के लिए आवश्यक कार्रवाई की. कहा, सरपंच एवं न्याय मित्र के अनुपस्थित रहने के कारण मंगलवार को योगदान लेते हुए न्याय सचिव का पूर्ण भार दिया जायेगा. यहां न्याय सचिव का पद वर्षों से खाली रहने के कारण न्याय से संबंधित कार्यों में दिक्कत होती थी. न्याय सचिव के योगदान कर लेने से न्याय कार्य समय पर होने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

