कोढ़ा नवादा थाना में दर्ज कांड संख्या 311/25, दिनांक 13 मई के दर्ज हुई छिनतई की घटना में 4,90 लाख की राशि बरामदगी की गयी है. यह कार्रवाई कोढ़ा थाना पुलिस के सहयोग से अंजाम दी गयी. उक्त कांड के फरार अभियुक्त सुमित कुमार यादव, पिता रामसिंह यादव, नया टोला, जुरावगंज निवासी के घर पर छापेमारी कर पूरी रकम को बरामद किया. आरोपित घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. आधार पर कोढ़ा थाना पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपित के ठिकाने का पता लगाया. भोजपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. आरोपित के घर से छिनतई की गई पूरी रकम को बरामद कर लिया गया. बरामद राशि को भोजपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आगे की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

