26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ ने छापेमारी कर 25 रेलवे ई टिकट के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने छापेमारी कर 25 रेलवे ई टिकट के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

कटिहार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पूर्व के निरीक्षक राकेश कुमार के दिशा-निर्देश में अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बनाने वालों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत उप निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा सेंट्रल चौक, हसनगंज, कटिहार स्थित नीरज कम्युनिकेशन नामक दुकान पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दुकान संचालक नीरज कुमार महतो पिता बिरेंद्र महतो, निवासी चिस्कुट्टी, वार्ड संख्या-08, थाना हसनगंज के पास से व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से बुक की गई कुल 25 रेलवे ई-टिकटें बरामद की गयी. जिनकी कुल कीमत 28,613 आंकी गयी हैं. घटनास्थल पर ही सभी टिकटों को जब्त कर आरोपित नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कटिहार (पूर्व) पर अभियुक्त के विरुद्ध प्रकरण संख्या 2612/2025, दिनांक 14.05.2025, धारा 143 रेलवे अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कटिहार (पूर्व) पर प्रकरण संख्या 1354/2019, दिनांक 26.10.2019, धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इस छापेमारी में उप निरीक्षक अनुज कुमार, सहायक उप निरीक्षक एलडी कुमार, आरक्षी राजित कुमार यादव, आरक्षी सतीश कुमार, आरक्षी कुलदीप कुमार, आरक्षी अरुण कुमार मौर्या शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel