बारसोई बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के सुधानी पंचायत की कोटा घाट मस्जिद से कैल्वेंट देशिया टोली तक नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक संगीता देवी ने फीता काटकर किया. लगभग 4.30 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना/अवशेष के तहत स्वीकृत है. कुल लंबाई दो किलोमीटर होगी. इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सड़क, पुल और पुलिया निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करवाना मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु हमारा संकल्प निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी. कार्यक्रम में लोजपा(आर) नेता सागर साह, रोहन महतो सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

