8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन बरारी में हुआ

राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन बरारी में हुआ

– उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने किया बरारी प्रखंड के सिक्क्ट पंचायत के पूर्व मुखिया के कजरा आवास पर राजद प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम की अध्यक्षता में आयोजित राजद सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने कहा हमारे देश में लोकतंत्र, समाजवाद, पंथनिरपेक्षता को खतरा है. कुछ अमीर और अमीर हो गये हैं. आम गरीब जनता पीछे रह गई है. उन्हें आगे लाना होगा. बिहार में गरीब, मजदूर काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं. 3% आबादी के पास देश की दौलत है. 85% कमेरू गरीबों की सत्ता, न्यायालय, मीडिया में हिस्सेदारी नहीं है. इन्हें हिस्सेदारी दिलानी है. गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा, बिजली, पानी उपलब्ध नहीं है. जिन ग्रामीण मजदूरों को बिहार में खुली हवा, स्वच्छ वातावरण उपलब्ध है. वे अन्य राज्यों में गंदे नाले, गंदी बस्ती में रहकर मजदूरी करते हैं. उनके हालत को बदलना है. बिहार में रोजगार का अवसर तलाशना होगा. उनके पलायन को रोकना होगा. उन्हें सामाजिक न्याय दिलवाना होगा. प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने पिछले चुनाव में जनता से वादा किया था कि 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि नौकरी के लिए पैसा कहां से लायेंगे. लेकिन उसी नीतीश के साथ वे जब 17 महीने तक उपमुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी. 3 लाख 50 हजार नौकरी को प्रक्रियाधीन किया. नियोजित शिक्षकों, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा का मानदेय दुगुना किया. 5%वार्षिक वृद्धि दिया. अब तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब उनकी सरकार बनेगी तो हर घर की महिला के खाता में 2500 रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा. वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन को 400 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये दिया जायेगा. 200 युनिट बिजली फ्री किया जायेगा. 500 रूपए में इंधन गैस दिया जायेगा. मौके पर विधायक अंजार नईमी ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जाना है. अनिल कुमार यादव पूर्व विधायक ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि हर गरीब को सामाजिक न्याय दिलवाना है. राजद युवा के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने कहा कि बरारी राजद की सीट है. इस सीट को विधानसभा चुनाव में हर हाल में जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया. मौके पर विमल मालाकार प्रदेश उपाध्यक्ष राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, अमरेन्द्र सिंह संजू प्रदेश उपाध्यक्ष, सुदामा प्रसाद सिंह सचिव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, जिला अध्यक्ष इशरत परव़ीन जाहिद प्रदेश सचिव. अनवर आजाद सचिव अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बिहार, हलीम जांबाज प्रदेश सचिव सहित कार्यकर्ता की भारी उपस्थिति थे. समारोह का संचालन समेली प्रखंड राजद अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel