हसनगंज.
प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बाल विकास परियोजना तत्वाधान में सेक्टर बैठक कर आंगनबाड़ी सेविकाओं के किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी.अध्यक्षता कर रही महिला पर्यवेक्षिका पार्वती कुमारी ने बताया कि विभागीय निर्देश पर सेक्टर एक व सेक्टर दो के सभी सेविकाओं के साथ मासिक बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की गयी. जिसमें पोषण ट्रैक्टर एप का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना, मातृ शिशु पोषण व पोषण अभियान की प्रगति पर चर्चा की गयी. आंगनबाड़ी केंद्रों में विभागीय स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की गुणवत्ता व सुधार पर चर्चा की गयी. निर्धारित समय सारणी पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सहित बच्चों की गतिविधियों व कार्यों को करने का निर्देश संबंधित सेविकाओं को दिया गया. इस अवसर पर सभी सेक्टर की सेविकाएं मौजूद रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

