कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत में हल्का स्तरीय राजस्व महाशिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. जमीन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान कराया. शिविर का संचालन शिविर प्रभारी संजय कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक ज्ञानशिखा के द्वारा सुचारु रूप से किया गया. ग्रामीणों ने कहा, एक ही स्थान पर जमीन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिलना उनके लिए बेहद सुविधाजनक है. कोढ़ा सीओ संजीव कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. शिविर पूरी तरह से सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित हो रहा है. कहा, सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े, बल्कि पंचायत स्तर पर ही निपटारा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

