– कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का दिलाया भरोसा कटिहार डीएस कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार को बधाई व सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरूवार को सेवानिवृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मिलकर बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही कॉलेज संचालन में अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर डीएस कॉलेज के शिक्षक प्रो मदन कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन, सेवानिवृत शिक्षकों में पूर्णिया विवि के पीजी हेड से सेवानिवृत डॉ एसएन यादव, डीएस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग से सेवानिवृत डॉ जगदीशचन्द्र, पूर्व प्रभारी प्रधान सहायक प्रदीप कुमार, राजकुमार सिंह झा, नागेश सिंह झा, गौरीकांत झा, आदेशपाल सुशील झा, ब्रजेन्द्र प्रसाद मंडल, उत्तम लाल समेत अन्य ने प्राचार्य के कक्ष में बुके देकर उनकाे सम्मानित किया. सेवानिवृत शिक्षकों ने बताया कि कॉलेज की ख्याति को वापस लाने की ओर कार्य करने की जरूरत है. जबकि डॉ जगदीशचन्द्र ने प्राचार्य को बताया कि शैक्षणिक माहौल बहाल करने की जरूरत है. इस दिशा में तभी संभव हो सकता है जब शिक्षकों को पठन पाठन की दिशा में प्रोत्साहित करेंगे. प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने विश्वास दिलाया कि सभी के सहयोग से शैक्षणिक व विकास बेहतरी से हो पायेगा. इस मौके पर डॉ सुमित सिन्हा, एसके उपाध्याय, डॉ विलास कुमार झा, विवि अध्यक्ष सह पुस्तकाध्यक्ष शंभू कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

