कोढ़ा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कोढ़ा में प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान के सेवानिवृत्त होने के बाद राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को नए प्रधानाध्यापक के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेतृत्व में विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.इस कार्यक्रम में शिक्षा प्रेमी मनोज ठाकुर, सहायक शिक्षक ब्रजमोहन गुरुमैता, नूतन कुमारी, पंकज जायसवाल, पवन झा, योगेंद्र कुमार, अजीत रंजन, कौशल कुमार, अंशुमन कुमार, नवीन चौबे, खुशबू भारती, भारती कुमारी, मनीषा भारती, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे. पद का कार्यभार संभालने के बाद राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

