– एमजेएम महिला कॉलेज में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस कटिहार एमजेएम महिला कॉलेज में एनएसएस एवं कॉलेज परिवार की ओर से विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस दौरान शपथ ली गयी कि मानव समानता, न्याय, स्वतंत्रता और गरिमा के विचार को मजबूत करेंगे. भेदभाव, हिंसा, अन्याय और अधिनायकवाद के खिलाफ जागरूकता बढायेंगे. युवाओं को मानवाधिकार की रक्षा में सक्रिय बनायेंगे. विश्व मानवाधिकार को लेकर चर्चा करते हुए डॉ नीलम कुमारी ने बताया कि 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा को स्वीकार किया. यह दुनिया को याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि हर इंसान जाति, धर्म, देश, लिंग, भाषा, वर्ग सबसे उपर मानव होने के नाते समान अधिकार रखता है. मौके पर डॉ राजीव कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी, रणविजय पासवान, डॉ जीनत आरा, डॉ अंजू कुमारी सिन्हा, डॉ नुपूर कुमारी, डॉ अमित धारा, डॉ संजय पासवान, राजेश कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त कर छात्राओं को जागरूक किया. उनलोगों ने बताया कि ये हमारे रोजमरा के जीवन की सांस, मूल्य और सभ्यता की नींव है. मौके पर मीनू कुमारी, मनीषा, प्रियंका, सुमन, गुड्डी, निशा, गुड़िया, आंचल, मल्लिका, राधिका, सोनाली समेत अन्य छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

