21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बाल विज्ञान शोध में आठ छात्रों के शोध प्रस्ताव चयनित

बिहार बाल विज्ञान शोध में आठ छात्रों के शोध प्रस्ताव चयनित

– चयनित छात्र-छात्राएं बांका के क्षेत्रीय कार्यक्रम में देंगे अपनी भागीदारी कटिहार निर्देशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक के दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन शहर के एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू विद्यालय में किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी, साइंस फॉर सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ जमादार राय, एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय के प्राचार्य सह शैक्षणिक समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी डॉ नदीम अहमद खान, जिला समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी डॉ अंतर्यामी कुमार अधिश्वर, संयुक्त समन्वयक डॉ सुरेश कुमार भारतीय एवं संयुक्त समन्वयक प्रदीप कुमार भगत, सक्रिय सदस्य डॉ भारतेंदु अजय, पंकज जायसवाल, राकेश रंजन, राजीव प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्य डॉ नदीम अहमद खान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष साइंस फॉर सोसाइटी का स्वागत किया. इस शोध कार्यक्रम में छात्रों ने पीपीटी, प्रोजेक्ट, चार्ट एवं शोध पत्र के माध्यम से अपने व्याख्यान को प्रस्तुत किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार भगत ने किया. आठ सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का चयन किया गया. चयनित छात्र- छात्राओं को क्षेत्रीय स्तर पर डायट बांका में 13 एवं 14 दिसंबर 2025 को होने वाली प्रतियोगिता में भागीदारी लेनी है. जानकारी दी गयी कि जिन छात्र- छात्राओं का चयन किया है. उनमें उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां के नेहा कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बस्तौल के शिवानी कुमारी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय के रौशन कुमार सिन्हा, यूएचएस रामचंद्रपुर प्राणपुर के नाजनीन खातून, यूएचएस नवाबगंज के प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी के काव्यांश, उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां के शिवम कुमार, जेएनसी उच्च विद्यालय बरेटा के आयशा सिद्दीकी शामिल है. कार्यक्रम में डॉ भारतेंदु अजय, पंकज जायसवाल, राकेश रंजन, सीमा कुमारी, अख्तरी खातून, शशि भूषण, सुबोध प्रसाद, शाहनवाज अनवर, फरीदा जलाल, नवीन कुमार, सुष्मिता कुमारी आदि विज्ञान शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel