प्राणपुर चार दिनों से प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा लाल कार्ड धारी जमीन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रखंड व अंचल के कर्मचारियों को सरकारी कार्यों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस खबर को मालूम होते ही कटिहार सदर एसडीओ भाकपा के अंचल सचिव मूसा से बातचित की. भाकपा के बैनर तले सैकड़ों महादलित परिवार धरना प्रदशर्न पर अडिग रह गये. सदर एसडीओ आलोक चौधरी से धरना प्रदशर्न पर पूछताछ करने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर गये. भाकपा के अंचल सचिव मूसा ने बताया कि जमीन का सभी तरह का कागजात जमा करने कि मांग किया गया है. सोमवार से जांच प्रक्रिया शुरू कि जायेगी. आश्वाशन नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगा. इस मौके पर प्राणपुर अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी के साथ दर्जनों महादलित परिवार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

