– पुलिस ने दो चारपहिया वाहन, चार मोबाइल सहित 13600 रुपए नगद जब्त किया हसनगंज कोढ़ा प्रखंड के एनएच-131ए रौतारा टोल प्लाजा के समीप रौतारा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो चारपहिया वाहन से 148 लीटर प्रतिबंधित कोडिन सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर को गुरुवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि विवेक कुमार पिता विश्वनाथ साह, बाघमारा, थाना मनिहारी, बंटी सिंह पिता स्व विक्रम सिंह, नया टोला तिनगछिया व सदाब उर्फ लाडला पिता शाहिद, शरीफगंज थाना सहायक तीनों जिला कटिहार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाहन गस्ती दौरान रौतारा टोल प्लाजा समीप दो चारपहिया वाहन के साथ 148 लीटर प्रतिबंधित कोडिन सिरप, 04 मोबाइल व 13 हजार 600 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों तस्करों के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी का आरोप में थाना कांड संख्या 59/25 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त तीनों मादक पदार्थ तस्करों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. इस अभियान में एसआई आरबी सिंह, लालू मिंज सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

