– चौकीदार की पोती के बाये बांह की कोहनी में लगी गोली, चल रहा इलाज दहशत का माहौल, एसडीपीओ व एसटीएफ की टीम कर रही छापेमारी बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत की बड़ी भैंसदीरा निवासी अपराधी तूफानी यादव ने शनिवार की रात्रि गंगा दार्जलिंग सड़क किनारे वार्ड नंबर दस में ताबड़तोड़ फायरिंग कर भय उत्पन्न कर दिया. फायरिंग में चौकीदार की पोती सह निरंजन राय की पुत्री दीपिका बाये बांह की कोहिनी में लगी गोलने से बेहोश होकर गिर पड़ी. इससे भी चैन नहीं मिला तो तूफानी ने दिलीप राय के पीकअप वाहन का शीशा तोड़ा क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना रात्रि करीब 11.30 बजे की बतायी जाती है. ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लोगों से ली. थानाध्यक्ष सुमेश कुमार दलबल घटना स्थल से छानबीन के दौरान 315 बोर का खोखा तीन, गोली का नेपुल तीन बरामद की. घने कोहरे एवं कंपकपाती ठंड के बीच जहां लोग घरों में दुबके थे. शातिर अपराधी दर्जनों फायरिंग कर लोगों को भयभीत कर दिया. घायल 15 वर्षीय दीपिका कुमारी को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी बरारी ले जाया गया. डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है. क्षेत्र में नाकेबंदी कर पुलिस छापेमारी में जुट गयी. एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि तूफानी यादव की घटना चक्र को जमींदोज करने के लिए एसटीएफ की टीम व पुलिस टीम जगह- जगह छापेमारी कर रही है. जल्द कानून के शिकंजे में होगा. ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई एसपी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

