पुलिस पदाधिकारी के साथ एलडब्ल्यूसी पहुंचे एसपी, दिये आवश्यक निर्देश
शोभायात्रा को लेकर सभी मुख्य चौक-चौराहों पर बनाया गया था वॉच टावर
कटिहार. जिले में रामनवमी का शोभा जुलूस शहर सहित प्रखंडों में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. रामनवमी को लेकर जिले में लगने वाले शोभा जुलूस में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही. कटिहार शहर के एलडब्ल्यूसी से बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठन की ओर से भव्य सुबह जुलूस निकाला. यह जुलूस एलडब्ल्यूसी से निकलकर डीएस कॉलेज में संपन्न हुई. एसपी वैभव शर्मा इस जुलूस का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे. जुलूस निकलने से पूर्व एसपी श्रम कल्याण केंद्र मैदान में पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया. इस दौरान विहिप के कार्यकर्ता एवं सदस्यों से भी बात की. एसपी जुलूस के रूट चार्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर साथ में मौजूद सदर एसडीपीओ को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित किये.
वॉच टावर से लगातार होती रही वीडियो रिकॉर्डिंग
रामनवमी में निकलने वाली शोभा जुलूस में पुलिस पदाधिकारी, जिला पुलिस बल के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती रही. एसपी के निर्देश पर शोभा जुलूस का ड्रोन से निगरानी की गयी. इसके साथ ही शोभा जुलूस को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बनाये गये वॉच टावर से लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग जारी रही.
धार्मिक स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की थी तैनाती
शोभा जुलूस के रूट में स्थित धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था में दंडाधिकारी के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी की तैनाती थी. ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन, डीएसपी हेडक्वार्टर मृदुलता सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से तनाव थे तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित भी कर रहे थे. इसके अलावा जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स तैनात थी. इसके अतिरिक्त पुलिस पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग भी जारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

