12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनवासी कल्याण आश्रम की छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

वनवासी कल्याण आश्रम की छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

कटिहार मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल की ओर से शहर के ऋषि भवन में रविवार को शशि डालमिया वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास की छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष नरोत्तम जोशी ने की. कहा कि वनवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. छात्रावास की अध्यक्ष छाया तिवारी ने कहा कि वनवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रक्षाबंधन के माध्यम से मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल ने कार्यक्रम की व्यवस्था की और छात्रावास के छात्राओं का मनोबल को बढ़ाने का अनूठा काम किया है. समाज के हर वर्ग को इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए. मुख्य रूप से वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष निर्मल डालमिया, नरोत्तम जोशी, रामनिवास शर्मा, गोविंद शर्मा, विनय भुषण, सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, सुशील कुमार सुमन, पवन पोद्दार, रवि महावर, डॉ अजय कुमार मीत, राजेंद्र ठाकुर, नाई संघ के अध्यक्ष विनोद शर्मा, नरेश शर्मा, वार्ड पार्षद चांदनी देवी, नीलू साह, विभा मिश्रा, ज्योति साह, इशिका राज, नीतू पासवान, पवन साह, कविता शर्मा, मालती मुर्मू, गुलाब जैन, सुंगधा देवी, रीना तिवारी, सुलोचना देवी, पंकज शर्मा, अमित गुप्ता, सुशील ठाकुर, अनिल ठाकुर, श्रेष्ठ कुमार, गुंजन, राजेश केशरी, अभिषेक तिवारी एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel